अब स्तीफा देने का दौर शुरू हो गया है। यहां रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने प्रस्तावित फ्लोर टेस्ट से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके के खिलाफ 14 सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को फैसला होना था। इसके लिए डीएम द्वारा जिला पंचायत सभागार में विशेष बैठक बुलाई की गई थी। बताया जा रहा था कि प्रस्तावित बैठक में वोटिंग होने की संभावना थी और फैसले पर मुहर लग सकती थी। किंतु बहुमत से अपने को दूर देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शुक्रवार शाम डीएम को अपना इस्तीफा सौंपना ही बेहतर समझा। बीते 4 जून को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जिपं के 14 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें