ब्रेकिंग::वाहन खाई में गिरने से दो शिक्षकों की मौत

ख़बर शेयर करें

चमोली । सीमांत जिला चमोली में आदिबद्री शिलफाटा के पास वैगनआर कार के खाई में गिरने से दो शिक्षकों की मौत हो गई । हल्द्वानी निवासी एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है । उन्हें एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस के मुताबिक आज जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी है । सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार , वाहन नम्बर यूके 16 ए 9723 , लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है । कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी , जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए । घायल का नाम / पता ललित , उम्र 36 वर्ष , निवासी हल्द्वानी है । मृतकों में उमेद सिंह नेगी उम्र – 45 , निवासी विकासनगर देहरादून , हिमांशु उम्र 45 , निवासी देहरादून शामिल हैं । बताया गया है कि यह तीनों शिक्षक थे । रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी , आरक्षी अनूप कुमार , राजेंद्र सैलानी , हर्ष लाल , नरेंद्र लाल पैरामीडिक्स विक्रम , चालक भूपेंद्र शामिल थे । –

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page