ब्रेकिंग:: फिर गुलदार ने घोड़ाखाल के धुलई में मार डाली बकरी

ख़बर शेयर करें

-सोमवार रात ग्राम प्रधान पर भी झपटा था गुलदार

भवाली। घोड़ाखाल के धुलई में गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है जिससे जनता में दहशत का माहौल है। बुधवार देर शाम गाँव में गौठ से निकालकर गुलदार ने बकरी मार दी। जिसके बाद लोग एकजुट हो गए। लोगो ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार देर रात 10 बजे ग्राम प्रधान गणेश जोशी पर गुलदार ने हमला कर दिया था। ग्राम प्रधान प्रशासक गणेश जोशी ने कहा कि घोड़ाखाल के धुलई ग्रामसभा में गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। देर रात फिर बकरी मार दी। उनके ऊपर भी गुलदार झपटा था। उससे पहले प दो गायों को गुलदार ने मार दिया था। एक हफ्ते में पाँच बकरियां मार दी थी। कहा कभी भी ग्रामीण को निवाला बना सकता है। कहा कि वन विभाग जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़े। वन क्षेत्राधिकार विजय मेलकानी ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहां जा रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page