बागेश्वर में मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा के आवास पर शनिवार की रात फायरिंग की वारदात सामने आई है गोली खिड़की की जाली तोड़कर चौखट से टकरा गई इस घटना में मुख्य कृषि अधिकारी बाल बाल बचे सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।प्राप्त समाचार के मुताबिक घटना शनिवार रात की है उस वक्त मुख्य कृषि अधिकारी कमरे में अपने बिस्तर पर थे। सवा दस बजे उनके कमरे के बाहर से अज्ञात व्यक्ति ने पहले दरवाजा खटखटाया। वही ठंड के मौसम में कमरे की खिड़की दरवाजे बन्द होने से वे अपने दो मंजिले मकान के पीछे कमरे में थे ,मुख्य कृषि अधिकारी वर्मा ने बताया अज्ञात हमलावर ने खिड़की जाली को काटकर अंदर की ओर फायरिंग की है। वही अकेले होने के चलते हमलावर ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, गनीमत थी कि कमरे बन्द होने से हमलावर के हमला करने के दौरान वे पीछे कमरे में थे, वहीं हमले के बाद उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल मोबाइल से पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा को दी। रात में जब पुलिस आई तो उसके बाद वर्मा ने दरवाजा खोला। वही घटना की सूचना मिलते ही उनका स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें