देहरादून । मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या की है। युवती रुद्रप्रयाग जिले के तौसी गांव त्रियुगीनारायण की रहने वाली थी । पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है । एसएसआई कैंट कोतवाली संदीप लोहान ने बताया कि सुलेखा अपने भाई कौशल के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी, कौशल गाय की देखभाल करता है जबकि सुलेखा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दोपहर के समय कौशल बाजार गया हुआ था इसी दौरान सुलेखा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली । बताया जा रहा है कि दो साल पहले सुलेखा के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगाई थी । घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवाया गया है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

