ब्रेकिंग::भगदड़ मचने से 100 से अधिक लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

ख़बर शेयर करें

दक्षिण कोरिया की राजधानी में शनिवार रात को हैलोवीन उत्सव में भगदड़ मचने से 146 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। भगदड़ के दौरान 50 से अधिक लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा। इनमें से कुछ की जान सीपीआर देकर बचाई गई, जबकि कई की मौत हो गई।

दमकल विभाग ने बताया, गंभीर रूप से घायल कई लोगों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया, घटना स्थल पर 140 एंबुलेंस भेजी गईं और 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोगों को घायलों की मदद करते हुए देखा जा सकता है। अधिकारियों ने कहा, इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटनास्थल और अस्पतालों में बड़ी संख्या में शव देखे जा रहे हैं। यूरोप के दौरे पर गए सियोल के मेयर ओह सी-हून ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page