ब्रेकिंग::ग्राफिक एरा में विदेशी छात्र छात्राओं ने किया भृमण

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा फार्मेसी कॉलेज भीमताल में विदेशी छात्र-छात्राओं ने 9 जून को भ्रमण किया। इस अवसर पर परिसर के निदेशक डॉ० एम०सी० लोहानी तथा फार्मेसी कॉलेज के विभागाध्यक्ष व अन्य अध्यापकों के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही प्रो० ललित सिंह ने भ्रमण के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपना वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक कौशल विदेशी छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में जहाँ विदेशी छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए वहीं भीमताल फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्ड के औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए खान-पान व स्वास्थ्य के बीच के संबंध को बताया तथा विदेशी छात्र- छात्राओं ने फार्मेसी कॉलेज की औषधीय वाटिका का भ्रमण किया और वहाँ से प्राप्त औषधीय पौधों से प्रयोगशाला में कुछ हर्बल उत्पाद जैसे-सेनेटाइजर, टोनर आदि बनाए। विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विदेशी छात्र – छात्राओं को भारत में फार्मेसी में अपार सम्भावनाओं से भी अवगत कराया। विदेशी छात्र-छात्रओं ने विभाग के मशीन कक्ष का दौरा किया तथा उसमें मौजूद दवा निर्माण में उपयुक्त नवीन मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की यही नहीं विदेशी छात्रों ने फार्मेसी विद्यार्थियों के साथ पहाड़ी नृत्य तथा मैहंदी कार्यक्रम में भी भाग लिया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page