ओखलकांडा के खनस्यू में तस्करों पर रेड डालने आई एसटीएफ टीम पर शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने फायर झोंक दिए| एसटीएफ के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों को गोली लग गई| दोनों को आनन फानन में हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां एसएसपी डॉ.मंजुनाथ टीसी ने घायलों से मुलाक़ात कर उनसे मामले की जानकारी ली| बताया जा रहा है कि एसटीएफ खनस्यू में तस्करी की सूचना पर दबिश देने गई थी| फिलहाल लोकल पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है|
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू के पतलोट के पास में शनिवार को देर रात गोलियां चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना रहा। तस्करी की सूचना पर पहुंची एसटीएफ की टीम पतलोट क्षेत्र पर पहुंची। वही देर रात तस्करों और टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तस्करों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। फायरिंग में एसटीएफ टीम का सिपाही सहित एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बिना किसी सूचना के टीम पहुंची थी। जिसके बाद ये घटना हुई है। सूत्रों से पता चला कि पतलोट के पास तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची एसटीएफ की टीम की तस्करों से मुठभेड़ हुई। जिसमें एसटीएफ टीम के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया सहित एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

