ब्रेकिंग::बरेली से कपकोट जा रही कार खाई में गिरी चालक की मौत

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित निगलाट के पास स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। पास से जा रहे आर्मी जवानों ने खाई से तीनों को निकाला। वही अल्मोड़ा की तरफ से आ रही 108 एम्बुलेंस तत्काल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य भवाली लाई। लेकिन अस्पताल पहुचने तक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बरेली से लीती कपकोट बागेश्वर जा रही स्विफ्ट कार संख्या uk18 j5712 शुक्रवार सुबह निगलाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पास से जा रहे आर्मी ट्रक में बैठे जवानों ने घायलों को बाहर निकला। तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page