ब्रेकिंग::भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

ख़बर शेयर करें

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के तौर पर कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता चुने जाने के लिए शुक्रवार को ऋषि सुनक ने अपनी दावेदारी पेश की। बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद को छोड़ने की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा के बाद पार्टी के नए नेता का चुनाव होगा जो देश के प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कुल पांच उम्मीदवार शामिल हुए ऋषि सुनक की दावेदारी के साथ ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कुल पांच उम्मीदवार शामिल हो चुके हैं। जॉनसन द्वारा बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा के बाद से अब तक इस पद के लिए पांच दावेदार सामने आ चुके हैं , जिनमें भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन , कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद स्टीव बेकर , मंत्री ग्रांट सैप्स , टॉम और अब ऋषि सुनक का नाम शामिल है। मैं आपका प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं- सुनक ब्रिटिश पीएम के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए ऋषि सुनक ने ट्विटर पर लिखा , ” मैं कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और आपका प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं । आइए भरोसा हासिल करें , अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करें और देश को फिर से जोड़ें । ” ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री ( चांसलर ऑफ द एक्सचेकर ) का पद संभालने वाले पहले भारतीय मूल के राजनेता हैं । उन्होंने हाल ही में बोरिस सरकार से इस्तीफा दे दिया था ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page