ब्रेकिंग::बेतालघाट खनन खनन विभाग की कार्रवाई पर प्रधानपति ने लगाया बड़ा आरोप, कहा अपने चहेतों पर नही हो रही कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। बुधवार को राजस्व विभाग, खनन विभाग की छापेमारी को रतौड़ा के ग्राम प्रधानपति मदन सिंह ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि विभागों की कार्रवाई कई सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने सीधा आरोप लगते हुवे कहा है कि खनन विभाग राजस्व विभाग की मिलीभगत द्वारा एक तरफ खनन पट्टों वही दूसरी तरफ क्रेसर संचालको पर छापेमारी की जा रही है, विभाग अपने चहेते लोगो पर कार्रवाई नही कर रहा है, जिसके चलते सरकार को कई लाख के राजस्व का चूना रोज लग रहा है, उन्होंने कहा है सब पर बराबर कार्रवाई होनी चाहिए। कहा जिनके वाहन सीज किये गए, उनके पट्टो में कोई कार्रवाई नही की गईं। कहा ब्लाक के 12 पट्टे अवैध रूप से संचालित है। अगर आगे एकतरफा कार्रवाई की गई तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विभागो की होगी प्रधान संगठन आंदोलन करेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page