नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए आज गुरुवार को बड़ा फैसला होना है। भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के बीच सीधे मुकाबले में अंतिम जीत किसकी होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। हालांकि, इस बीच चर्चा गरम है कि मतगणना से ठीक पहले दो सदस्यों के पाला बदलने से समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। कांग्रेस का दावा है कि उसने पूर्ण बहुमत से अधिक का आंकड़ा छू लिया है, जबकि भाजपा को उम्मीद है कि क्रॉस वोटिंग से उसका ‘कमल’ खिलेगा।
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भाजपा के सात प्रत्याशी जीते हैं। भाजपा ने पहले दावा किया था की चार बागी और चार स्वतंत्र रूप से चुनाव जीते सदस्य उनके पक्ष में हैं। इस प्रकार उन्हें 15 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन है, लेकिन चुनाव की तिथि नजदीक आते ही स्थितियां बदल गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, बागी एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव जीते कुछ सदस्य पाले में नहीं आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा की नजर निर्दलीय या कांग्रेस समर्थित सदस्यों पर है। हालांकि भाजपा के दिग्गज नेता का दावा है कि उन्हें 14 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो गया है। बावजूद इसके वह भी कांटे के मुकाबले से इनकार नहीं करते।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें