मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महर्षि विद्या मंदिर अमृतपुर में सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्रीधामी ने कहा कि जमरानी बांध निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित है जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा । इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सहमति भी दी गई है । मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लगभग 1200 टॉवर 4 जी के लिए विभिन्न स्थलों पर स्वीकृत किये गए है । भारत नेट योजना के तहत लगभग 2 हजार गांव को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि एच एम टी की भूमि पर मिनी सिडकुल प्रस्तावित किया जा रहा है । बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सम्पर्क सुविधा में सुधार हेतु भारत सरकार की पर्वतमाला परियोजना ( रोपवे विकास कार्यक्रम ) का सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड को मिलेगा जिसमें 40 प्रमुख स्थलों को जोड़ा जाएगा । इसके साथ ही पंतनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है जिसके बनने के बाद कुमाऊँ से ही दुनिया भर की उड़ान शुरू होगी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें