ब्रेकिंग::मणिपुर में भूस्खलन से 7 की मौत, 25 से ज्यादा की दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

ख़बर शेयर करें

मणिपुर के नोनी जिले में जिरीबाम – इंफाल रेलवे लाइन के पास भारी भूस्खलन हुआ है . यहां पास में ही सेना का टेरिटोरियल कैंप है . भूस्खलन के चलते अब तक कम से कईं लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक लोग लापता हो गए . बचाव अभियान जारी है . समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक 19 लोगों को बचा लिया गया है . घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है . गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को निकालने का काम जारी है . इम्फाल फ्री प्रेस के मुताबिक मृतकों की पहचान भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना के कर्मियों के रूप में की गई . ये लोग मणिपुर के नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास जिरीबाम से इंफाल तक एक निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए तैनात थे । नॉर्दन फ्रंटियर रेलवे सीपीआरओ ने हादसे को लेकर बयान जारी किया है . कहा है , ‘ लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन से जिरीबाम इंफाल नई लाइन परियोजना के तुपुल स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचा है . भूस्खलन से ट्रैक निर्माण और मजदूरों के कैंप को भी नुकसान पहुंचा है . फिलहाल बचाव कार्य जारी है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page