नैनीताल जिले में गुरुवार को 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बेस अस्पताल में सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों का आने का सिलसिला जारी है। बेस अस्पताल में कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. राहुल लस्पाल ने बताया कि बेस में सर्दी जुकाम के 42 मरीजों की आरटीपीसीआर व 21 लोगों की एंटीजन जांच की गई। सैंपल को जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजा है।
वहीं गरमपानी सीएचसी जांच के लिए पहुंचे एक महिला व एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोविड लैब से मिली जानकारी में गरमपानी की महिला व धनियाकोट के पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद दोनों होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं रामनगर में गुरुवार को तीन महिलाएं और दो पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुरुवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में कई मरीजों की कोरोना जांच की गई। इनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को दवा देने के बाद ही होम आइसोलेट कर दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

