पहाड़ी से कार में गिरे बोल्डर महिला की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ी से गिरे भारी भरकम पत्थरों की चपेट में एक चलती कार आ गई। इस हादसे में कार में सवार हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अत्यधिक बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए अलर्ट का पालन करें।
प्रशासन ने हाईवे पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में चेतावनी जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में यात्रियों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है।
पुलिस ने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र के पाताल गंगा में एक यात्री वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने बालम सिंह मेहरा

घटनास्थल पर एसडीआरएफ और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पाया गया कि एक बलेनो कार (वाहन संख्या एचआर 22 टी 5713 पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई थी जिसमें कुल तीन लोग सवार थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page