भवाली अल्मोड़ा एनएच में लटक रहा मौत का बोल्डर

ख़बर शेयर करें

भवाली। अल्मोड़ा भवाली एनएच पर सुरक्षित यात्रा भगवान भरोसे पूरी हो रही है। निगलाट स्थित पहाड़ी में पूर्व में हुवे भूस्खलन के बाद मौत का बोल्डर लटक रहा है। कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। जहां भवाली से लेकर खैरना तक कई स्थान ऐसे हैं जहां कभी भी लटक रहा बोल्डर सड़क पर चलते वाहनों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के साथ ही यात्री मालवाहक वाहन दिन रात यहां से गुजरते हैं। लेकिन महीनों बाद भी बोल्डर को नही हटाया गया है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, धारचूला, मुनस्यारी तक हर रोज एनएच पर हजारों वाहन यात्री आवाजाही करते हैं। पिछले दिनों पाडली के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु की मौत भी हुई थी। लेकिन बावजूद उसके सड़क के पास पहाड़ी से सटे बोल्डर को नही हटाया गया है।
जेई जगत बोरा ने बताया कि स्टीमेट भेजा गया है, पैसा आते ही हटाया जाएगा। बड़ा बोल्डर जेसीबी से नही हटाया जा सकता। पैसा आते ही पोकलैंड मंगाकर हटाया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page