बारिश में बाईपास से गंगनाथ मंदिर में बोल्डर गिरने से नुकसान

ख़बर शेयर करें

-ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

-अधिशाषी अभियंता ने किया बाईपास का निरीक्षण

भवाली। पिछले सो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास मे जगह जगह पहाड़ी से मलवा बोल्डर गिर रहे हैं। शुक्रवार देर रात तिरछाखेत मे गंगनाथ मंदिर में विशालकाय बोल्डर गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को सूचना दी। अधिशाषी अभियंता एम एम एस पुंडीर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मंदिर व बाईपास का निरीक्षण किया। ठेकेदार को बुलाकर जल्द मंदिर ठीक कर सड़क से मलवा हटाने के आदेश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल गोस्वामी समाज सेवी नीरज रावत ने कहा कि मंदिर में कार्यक्रम होना था अगर उस दौरान बोल्डर गिरते तो जान माल का नुकसान हो सकता था। कहा मंदिर के नीचे घर है, ऊपर से कभी भी मलवा आ सकता है। कई बार अधिकारीयो व ठेकेदार को बताया गया है, ठेकेदार की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। बाईपास बनने से लगातार ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है। पानी की लाइन भी टूट गई। है। कहा अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय दिया है, अगर कार्य नही किया गया तो ग्रामीण बाईपास में धरना देंगे और काम नही होने देंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग व ठेकेदार की होगी। अधिशाषी अभियंता एम एम एस पुंडीर ने कहा कि बारिश से बाईपास में कई जगह मलवा आया है। गंगनाथ मंदिर में नुकसान हुआ है ठेकेदार से जल्द ठीक करने को कहा । इस दौरान हेमन्त रावत, कमल गोस्वामी, विरेन्द्र सिंह रावत, महेंद्र चन्द्र, हरिश उप्रेती, कनू बिष्ट, नीरज रावत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page