पिथौरागढ़। जल ही जीवन है ये पिथौरागढ़ के पांभे गाँव के ग्रामीणों से ज्यादा कोई नही समझ सकता। बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पाण्डे के सूखाग्रस्त गांव में पहली बार पानी पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। डेढ़ करोड़ की लागत से 13 किमी लंबी पेयजल योजना से 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित उनके पैतृक गांव पांभै में पानी पहुंचाया गया है। इससे जल जीवन मिशन के तहत लगे सूखे नलों में पहली बार पानी टपका है और यहां के 113 परिवारों को खासी राहत मिली है। पिथौरागढ़ पहुंचे पांडे ने जल निगम व सरकार का आभार जताय।
प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे के गांव पांभै को सूखाग्रस्त गांव घोषित किया गया था। आजादी के 75 साल बाद भी 6 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित इस गांव में पानी पहुंचाने की कोई योजना नहीं बन सकी, जिससे यहां के 113 परिवारों की 600 से अधिक की आबादी प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर थी। आखिरकार जल निगम के प्रयासों से इस गांव में पहली बार पानी पहुंचा है। गांव तक पानी पहुंचाने के लिए मोस्टमानो से डेढ़ करोड़ की लागत से 13 किमी लंबी पेयजल योजना को धरातल पर उतारा गया। गुरुवार को पहली बार नलों में पानी टपकने से यहां के ग्रामीण खुशी से झूम उठे। उन्होंने सरकार जल संस्थान का आभार जताया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें