पिंडारी घाटी से 9 महीने बाद रेस्क्यू कर निकाला खिलाफ का शव, देखे रेस्क्यू वीडियो

ख़बर शेयर करें

पिंडारी घाटी। 18 अक्टूबर को कुमाऊं क्षेत्र मे आयी भयानक आपदा में सुन्दरढूंगा घाटी में 5 बंगाली पर्यटकों समेत 1 स्थानीय युवक आपदा का शिकार हो गया था। 17500 फ़ीट पर हुए इस हादसे में 5 बंगाली पर्यटकों का शव तो आपदा प्रबंधन की टीम ने बरामद कर लिया था, लेकिन स्थानीय युवक खिलाफ सिंह का शव बरामद नही हो सका था, दुर्गम क्षेत्र होने और भारी बर्फवारी के कारण खिलाफ का शव का पता लगाना मुश्किल हो गया था।
खिलाफ के भाई आनंद सिंह द्वारा अपने भाई का शव स्थानीय लोगो के साथ मिलकर लगातार ढूढने का प्रयास कर रहे थे मगर उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यह कार्य मुश्किल हो गया था।


9 महीने बाद 7 जुलाई को आखिरकार खिलाफ का शव उसके भाई आनंद सिंह द्वारा देवी कुंड नाग कुंड के बीच बरामद कर लिया।
आपको बताते चले कि खिलाफ द्वारा 14 अक्टूबर को अपने टीम के साथ देवी कुंड नाग कुंड की कठिन यात्रा पर निकले थे, 17 को जब मौसम खराब हुआ तो पूरा दल बर्फ के तूफान मे फस गया था जिसके बाद दल के 6 सदस्यों की बर्फ में दबने के कारण मौत हो गयी थी।
खिलाफ सिंह बेहद ही सरल स्वभावका व्यक्ति था और पहाड़ों के प्रति उसकी आस्था और प्यार हमेशा ही उसके साथियों के दिल मे बसा रहेगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page