जनसंवाद दिवस में प्रमुख रूप से क्षेत्र की बदहाल सड़कों के मुद्दे छाए रहे प्रमुख रूप से जंगलिया गांव से कैलाश मार्ग, अमृतपुर जमरानी मार्ग , हैडा खान में कछुआ गति से कार्य होने का मुद्दा छाया रहा ब्लाक प्रमुख ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि अगर बदहाल सड़कें अति शीघ्र ठीक नही की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा इसके अलावा पशुपालन ,कृषि, मनरेगा, स्वास्थ्य एवं उद्यान मैं मुद्दे छाए रहे ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी जनता के प्रति संवेदनशील बने | एवं जन समस्याओं को गंभीरता से लें एवं त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें ब्लाक प्रमुख ने जनसंवाद व बैठको में ग्रामीणों की बार—बार समस्याओं की पुनरावृत्ति ना करनी पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए बैठक में महेश्वर सिंह अधिकारी, डॉक्टर ममता जोशी, कैलाश गिरी गोस्वामी, हेमा आर्य, रजनी रावत, मुन्नी पलाडिया ,मंजू पलाडिया ,कमला गोस्वामी, दीवान सम्मल,कमल कुल्याल, नवीन क्वीरा, भुवन भट्ट, पूरन लाल ,के० एन० जोशी, लक्ष्मी दत्त पलडिया, धर्मेंद्र शर्मा , मनीष गौनी, अनीता देवी, दुर्गा दत्त पलडिया, इत्यादि उपस्थित थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

