ब्लाक प्रमुख डा० हरीश बिष्ट ने भीमताल विकास खण्ड के छोटा कैलाश ( बानना-पिनरो) में 21 इम्कीस लाख से बने ओपन थियेटर का लोकार्पण किया विकास खण्ड -भीमताल के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ‘ संस्कृति व ग्रामीण क्षेत्रों वे उभरते कलाकारों को मंच देने वे साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये शुभ कार्यों, सहित सामाजिक कार्यक्रमों के लिये मनरेगा योजना के तहत निर्मित 21 लाख से बने खुला रंग मंच का लोकार्पण किया न्याय पंचायत पिनरों के व वाशिदो ने ब्लाक प्रमुख का आभार जताया एवं 7(सात) दिन की भागवत कथा का शुभारम्भ भी किया
यहाँ परम्परागत वस्त्रों में कलश यात्रा भी निकाली गयी।
ब्लाक प्रमुख ने जनता जनारदन को अपने उद्बोधन मैं कहा जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों मेँ कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ ही क्षेत्र मे उभरते युवाओं/ युवतियों को मंच तो मिलेगा ही, सेल्फी व्यू प्वाइट व पर्यटकों का ध्यान पहाडी संस्कृति को आकर्षित करने के लिये, यह ओपन थियेटर, ट्यू प्वाइट वृक्षारोप, कैलाश पर्वत में पार्वती कुण्ड व पानी की सुचारू व्यवस्था बनाकर पर्यटकों को आकर्षित करने में मील के पत्थर साबित होंगे एवं क्षेत्र के वाशिंदे आत्मनिर्भर की गाथा लिखने में सफल होंगे |
बता दें गैठिया में महिला चेतना उपवन व भूमियाधार में व्यूप्वाइंट में अब तक युवाओं महिलाओं को रोजगार भी मिल चुका है विगत माह पर्यावरण संरक्षण के रूप में सहेजे गए महिला चेतना उपवन की राज्य पर्यटन /रक्षा मंत्री अजय भट्ट भी प्रशंसा कर चुके हैं |
इस दौरान परंपरागत वेशभूषा में मातृशक्ति का सैलाब भी उमड़ा सभी ने ब्लाक प्रमुख का आभार व्यक्त करते हुए कहां की अब न्याय पंचायत पिनरो एवं अन्य क्षेत्र के बाशिंदों को भविष्य में बैंकट हॉल में शुभ कार्य शादी ब्याह या अन्य सामाजिक कार्यों से होने वाले अतिरिक्त खर्चों से भी निजात मिलेगी
क्षेत्र के वाशिंदे शादी ब्याह या अन्य सामाजिक कार्य यहां पर कर पाएंगे |
ब्लाक प्रमुख ने कहा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए व्यूप्वाइंट का कार्य प्रगति पर है यह भी जल्दी ही जनता को समर्पित होगा |
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि नौकुचियाताल में गेस्ट हाउस का कार्य भी प्रगति पर है ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्रामीण इलाकों में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए साधन जुटाने के लिए वे एड़ी चोटी के साथ जुटे हैं|
इस दौरान खंड विकास अधिकारी जगदीश पंत, तारा पलरिया, यशपाल आर्य, उमेश पलरिया, हेमा आर्य ,रेनू मेहरा, जया बोहरा, कमलेश आर्या, लता पलडिया, संजय शाह, मीरा प्रेम मेहरा संजय प्रसाद धर्मेंद्र शर्मा, लक्ष्मण गंगोला ,राधा कुलियाल ,धर्मेंद्र जीना डी.के. शर्मा ,महेश भंडारी ,दुर्गादत्त पलडिया इत्यादि उपस्थित थे |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

