ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने जन संवाद दिवस के दौरान खैरोलापाण्डे ग्राम पंचायत के तोक काकड़ाखेत , कनला तोक एवं पाटीघार में एक सप्ताह के भीतर पेयजल मुहैय्या कराया जायेगा। कहा हर हाल में खेल महाकुम्भ के स्थान पर ब्लॉक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने जन संवाद दिवस के दौरान खैरोलापाण्डे के तोकों के वासिंदों को एक सप्ताह के भीतर जल मुहैय्या कराकर जल संस्थान के अधिकारियों से कार्यवाही से अवगत करवाने को भी कहा । इस दौरान खेल महाकुम्भ को लेकर भी शिक्षा , स्वास्थ्य , पेयजल के साथ भी एक बैठक की गयी। बैठक में खेल महाकुम्भ को किस प्रकार बेहतर बनाया जाये इस पर रणनीति तैयार की गयी एवं स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से कहा इस दौरान एक ऐम्बुलैन्स तैनात रहें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके । जल संस्थान के अधिकारियों से कहा कि देश के नौनिहालों के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैय्या करवाना सुनिश्चित करें । डा बिष्ट ने सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी । इस दौरान सड़क , पेयजल , एवं विगत दिवस बी ० डी ० सी ० बैठक में उठे मुद्दों पर भी गहन मन्थन किया गया । जिन मुद्दों पर अभी तक अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है उन पर ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों को प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण के आदेश दिये । ब्लॉक प्रमुख डॉ ० हरीश बिष्ट जी को ग्राम पंधान संगठन की अध्यक्षा श्रीमती हेमा आर्या के नेतृत्व में अंकिता हत्याकाण्ड की सी ० बी ० आई ० जांच को एक ज्ञापन सौंपा ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके एवं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । बानना एवं रौखड़ स्वास्थ्य विभाग की कुछ समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ जो मुद्दे बी 0 डी 0 सी 0 बैठक में उठे थे माननीय ब्लॉक प्रमुख ने स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर उक्त प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया । बैठक में खण्ड विकास अधिकारी जगदीश चन्द्र पन्त , मान सिंह बिष्ट , कीर्ति वर्मा , कैलाश नाथ गोस्वामी , राकेश चन्द्र शुक्ला , डॉ ० पवन द्विवेदी , हेमा आर्या , जया बोहरा , लता पलड़िया , मंजू पलड़िया नवीन क्वीरा , अनिता देवी , राजेन्द्र कोटलिया , रजनी रावत , संजय कुमार , धर्मेन्द्र कुमार , गणेश आर्या , तारा पलड़िया , दुर्गा दत्त पलड़िया आदि मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें