गरमपानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- गरमपानी भा ज पा मण्डल में मण्डल अध्यक्ष नीरज बिष्ट की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भा ज पा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मौजूद रहे। जिसमे कार्यकर्ताओं द्वारा फूल गुच्छ दे कर स्वागत किया गया। जिसमें भावना मेहरा ने कहा कि बाबा साहेब को केवल दलितों के आइकॉन के रूप में देखा जाता है जबकि महिलाओं के अधिकारों के लिए उनके संघर्षों को अनदेखा किया जाता है। उन्होंने अपने वर्ष 1927 में महिलाओं की एक सभा से पहले कहा था कि मैं किसी भी समुदाय की प्रगति को महिलाओं द्वारा हासिल की गई प्रगति के स्तर से नापता हु। वही आगे कहा कि बाबा साहेब प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने महिलाओं की स्थति को जेंडर दृष्टि से समझने की कोशिश की तथा वे महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के पक्षधर थे।
वही इस दौरान अनेक प्रवक्ता द्वारा बाबा साहेब के बारे में व्यख्या की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा, भुवन चन्द्र, आनन्द सिंह, बसन्त गोस्वामी, दीवान जलाल, विनोद कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page