भाजपा नेता ने हेड कांस्टेबल को मारा थप्पड़, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

अटरिया रोड स्थित बाजार में शुक्रवार दोपहर एक हेड कांस्टेबल और भाजपा नेता के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका कुछ देर में वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह को निलंबित कर भाजपा नेता और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के हरिनगर गाँवो के काश्तकारों को मालिकाना हक दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, फौजी मटकोटा निवासी हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह की पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनाती है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से वह ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। वहीं, शुक्रवार दोपहर अटरिया रोड पर एक व्यक्ति से उनकी किसी बात पर बहस हो गई। इस व्यक्ति का आरोप था कि पुलिस की वर्दी पहने हरवीर ने नशे में उसका मोबाइल छीना। हंगामे की सूचना पर भाजपा के उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने कुछ समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की हेड कांस्टेबल से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि उन्होंने हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आरोपी भाजपा नेता राधेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page