बिहार चुनाव में भाजपा ने लोकतांत्रिक मूल्यों को किया है तार तार, कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा

ख़बर शेयर करें


बिहार चुनाव मे आये जनादेश , पर “कांग्रेस नेता मनोज शर्मा” ने बयान जारी कर कहाँ , जनादेश ईमानदार होता तो सम्मान स्वभाविक था , परन्तु शुरू से चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं थी , परिणाम चौकाने वाले हैं । लोकतान्त्रिक मूल्यो को तार तार किया हैं बिहार चुनाव मे भाजपा द्वारा , बिहार मे धनबल , शराब और चुनाव आयोग के विशेष सहयोग से भाजपा जीती हैं , इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता इन परिणामो पर निश्चित गंभीर चिंतन करेंगे , मतदान सूची मे बड़ी गड़बड़ी मे भाजपा को चुनाव आयोग का महत्वपूर्ण सहयोग मिला , राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मे महागठबंधन ने शानदार चुनाव प्रचार किया , हर वर्ग के दिल को राहुल गाँधी जी ने छुआ , राहुल जी को देखने व सुनने को भीड़ उमड़ उमड़ कर आ रही थी , जनशैलाभ राहुल गाँधी जी को महागठबंधन को वोट देने को उतावला था , पर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस जन लगातार लड़ते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में 18 साल की युवती फंदे से लटकी, मौत

मनोज शर्मा ने भीमताल विधानसभा के परिपेक्षय मे कहाँ कि विधायक राम सिंह कैड़ा जी भाजपा की “बिहार मे चोरी की जी” पर जोर जोर से नारे लगा रहें हैं , काश विधायक जी भीमताल विधानसभा की समस्याओं को लेकर इतने जोर से विधानसभा मे गरजे होते , तो निश्चित कई समस्याओं का समाधान हो चुका होता , श्री शर्मा ने कहाँ कि भीमताल विधानसभा मे भ्रष्टाचारियों ने खुल्ली लूट मचा रखी हैं । “जल जीवन मिशन” की योजनाओ की निष्पक्ष जाँच हो जाय तो “जल जीवन मिशन” राज्य बनने के बाद का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा , सिस्टम की देखरेख मे घटिया डामरिकरण व पैच वर्क हो रहा हैं परन्तु जिम्मेदार चुप बैठे हैं आखिर इन भ्र्ष्टाचारियो को कौन संरक्षण दे रहा हैं गंभीर विषय हैं , पूरे विधानसभा क्षेत्र मे “भ्रष्ट राजनेताओं -नौकरशाहों -माफियाओ” का गठजोड़ हावी हैं , लूट मची पड़ी हैं , जनता मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिये संघर्ष कर रही हैं , और नेता बिहार की “चोरी की जीत” मे जश्न मनाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहें हैं , अपना क्षेत्र बदहाल हैं जनता परेशान हैं , दूसरे की जीत को सेलिब्रेट कर यहां नेता अपनी उपलब्धि दिखाने का काम कर रहें हैं , इससे अच्छा होता कि जनसमस्याओ के समाधान को लेकर विधायक जी सरकार पर गरजे होते , मनोज शर्मा ने कहाँ कि कोई अपनी जिम्मेदारी समझे या ना समझे “हम कांग्रेस जन हर हाल मे गरीब की , असहाय की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे” ।।

         
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page