बिहार चुनाव मे आये जनादेश , पर “कांग्रेस नेता मनोज शर्मा” ने बयान जारी कर कहाँ , जनादेश ईमानदार होता तो सम्मान स्वभाविक था , परन्तु शुरू से चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं थी , परिणाम चौकाने वाले हैं । लोकतान्त्रिक मूल्यो को तार तार किया हैं बिहार चुनाव मे भाजपा द्वारा , बिहार मे धनबल , शराब और चुनाव आयोग के विशेष सहयोग से भाजपा जीती हैं , इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता इन परिणामो पर निश्चित गंभीर चिंतन करेंगे , मतदान सूची मे बड़ी गड़बड़ी मे भाजपा को चुनाव आयोग का महत्वपूर्ण सहयोग मिला , राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मे महागठबंधन ने शानदार चुनाव प्रचार किया , हर वर्ग के दिल को राहुल गाँधी जी ने छुआ , राहुल जी को देखने व सुनने को भीड़ उमड़ उमड़ कर आ रही थी , जनशैलाभ राहुल गाँधी जी को महागठबंधन को वोट देने को उतावला था , पर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस जन लगातार लड़ते रहेंगे ।
मनोज शर्मा ने भीमताल विधानसभा के परिपेक्षय मे कहाँ कि विधायक राम सिंह कैड़ा जी भाजपा की “बिहार मे चोरी की जी” पर जोर जोर से नारे लगा रहें हैं , काश विधायक जी भीमताल विधानसभा की समस्याओं को लेकर इतने जोर से विधानसभा मे गरजे होते , तो निश्चित कई समस्याओं का समाधान हो चुका होता , श्री शर्मा ने कहाँ कि भीमताल विधानसभा मे भ्रष्टाचारियों ने खुल्ली लूट मचा रखी हैं । “जल जीवन मिशन” की योजनाओ की निष्पक्ष जाँच हो जाय तो “जल जीवन मिशन” राज्य बनने के बाद का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा , सिस्टम की देखरेख मे घटिया डामरिकरण व पैच वर्क हो रहा हैं परन्तु जिम्मेदार चुप बैठे हैं आखिर इन भ्र्ष्टाचारियो को कौन संरक्षण दे रहा हैं गंभीर विषय हैं , पूरे विधानसभा क्षेत्र मे “भ्रष्ट राजनेताओं -नौकरशाहों -माफियाओ” का गठजोड़ हावी हैं , लूट मची पड़ी हैं , जनता मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिये संघर्ष कर रही हैं , और नेता बिहार की “चोरी की जीत” मे जश्न मनाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहें हैं , अपना क्षेत्र बदहाल हैं जनता परेशान हैं , दूसरे की जीत को सेलिब्रेट कर यहां नेता अपनी उपलब्धि दिखाने का काम कर रहें हैं , इससे अच्छा होता कि जनसमस्याओ के समाधान को लेकर विधायक जी सरकार पर गरजे होते , मनोज शर्मा ने कहाँ कि कोई अपनी जिम्मेदारी समझे या ना समझे “हम कांग्रेस जन हर हाल मे गरीब की , असहाय की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे” ।।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

