सातताल में बर्ड वॉचिंग पर नही लगाई है रोक, जारी रहेगी बर्ड वॉचिंग

ख़बर शेयर करें

भवाली। सातताल में बर्ड वॉचिंग जारी रहेगी। सातताल के शिष्टमंडल ने एसडीओ ममता चन्द्र को ज्ञापन डीलर बर्ड वॉचिंग को बंद नही करने की मांग की थी। कहा कि सातताल में बर्ड वाचिंग बन्द होने की सूचना मिल रही थी। सातताल बर्ड गाइड यूनियन ने उप वन प्रभागीय अधिकारी ममता चंद को ज्ञापन सौपते हुई इसको सुचारू रूप से चालू करने व दिशा निर्देशों का पालन करते करते हुए चालू करा करने को कहा गया। कहा बर्ड वॉचिंग यहाँ के लोगों का मुख्य आजीवन का साधन है जिससे सैकड़ो लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है , अगर यहाँ पर बर्ड वॉचिंग पर रोक लगती है तो सभी लोगों के रोजगार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा जिससे उन सभी का रोजगार छीन जाएगा , वन विभाग से निवेदन है की लोगों के रोजगार को संज्ञान लेते हुवे बर्ड वॉचिंग की प्रक्रिया को चालू किया जाय। कहा कुछ लोग जो वन विभाग को बार बार यह बोल रहे हैं की सातताल में बर्ड वाचिंग बंद होनी चाहिये उन लोगों को भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच की जाये, सातताल में बर्ड वॉचिंग पिछले 25 सालों से चलती आ रही है, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है, और उत्तराखंड पर्यटन विभाग को बढ़ावा मिल रहा है। जिस पर एसडीओ ममता चंद ने सभी को बताया कि बर्ड वॉचिंग पर रोक नही लगाई गई है।
इस दौरान विनोद कुमार, प्रभु हजारा, योगेश बिष्ट, हेमंत कुमार, आसिफ, प्रिंस मेहरा, संजय कुमार, जीवन कुमार
अंकित दास, प्रवीन रावत आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page