जिने में कोचिंग एवं स्टडी सेंटरों की जांच को बनाई गई कमेटी ने गुरुवार को बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। हल्द्वानी में दुर्गा सिटी सेंटर, मुखानी, नैनीताल रोड, देवलचौड़ व नवाबी रोड पर बेसमेंट में चल रहे 16 कोचिंग सेंटरों की जांच की। अनियमितताएं मिलने पर 6 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया। जबकि 10 कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस जारी कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा शहर में कोचिंग सेंटरों के प्रचार को लगे अवैध होर्डिंग भी हटाए गए।
कमेटी ने शाम 4.45 बजे पुलिस के साथ दुर्गा सिटी सेंटर स्थित कोचिंग सेंटर में पहुंची। यहां कोचिंग सेंटरों में भवन के मानकों, अग्नि सुरक्षा जांच, बिजली सुरक्षा, कोचिंग सेंटरों के मानकों की जांच की गई। तमाम अनियमितताएं मिलने पर महिला डिग्री कॉलेज रोड स्थित विंड टेक्नोलॉजी कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। बेसमेंट के पांच कमरों में बने इस सेंटर का रास्ता संकरा था। साथ ही अनियमितताएं मिलने पर मुखानी में साईं कॉम्प्लैक्स स्थित शिक्षा कोचिंग सेंटर, डीडी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, बेसमेंट में चल रहे देवलचौड़ स्थित मैथ्स फॉर कॅरियर सेंटर, महर्षि स्कूल के पास चल रहे स्कॉलर्स क्वेस्ट कोचिंग सेंटर, बिष्ट कॉम्प्लैक्स में चल रहे कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई। चुफाल काम्प्लैक्स स्थित कोचिंग क्लासेस, यूवी कोचिंग सेंटर देवलचौड़, कपिल कॉम्प्लैक्स स्थित कालरा कोचिंग सेंटर, डीसी स्थित स्टडी क्लासेज, कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर, साईं कॉम्प्लैक्स स्थित कैटालिस्ट कोचिंग सेंटर, जेडीएम मैथमैटिक्स क्लासेज व कपिल कॉम्प्लैक्स स्थित जी-वन क्लासेज में छापेमारी की कार्रवाई की गई। सभी के मालिकों को नोटिस जारी कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें