भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब के पास मंगलवार को केमू बस से कुचलकर बाइक सवार बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक खैरना स्थित अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कार्यरत था।
मंगलवार दोपहर क्वारब पुल से कुछ दूरी पर खैरना से अल्मोड़ा को जा रही एक बाइक की सामने से आ रही केमू बस की भिड़ंत हो गई। केमू बस एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इसी बीच सामने से आई बाइक को बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार 42 वर्षीय नरेंद्र सिंह बजेठा पुत्र लाल सिंह बजेठा निवासी खत्याड़ी, अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। लोगों की सूचना पर क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को सीएचसी सुयालबाड़ी भेजा, जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज टम्टा ने बताया कि बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक खैरना स्थित अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कर्मचारी था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें