रामगढ़ में बारहसिंघा से टकराने के बाद घायल हो गया बाइक सवार, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें

-सर में गंभीर चोट लगने से हालत बनी नाजुक

भवाली। रामगढ़ ब्लॉक के पुयूड़ा में सोमवार देर रात अल्मोड़ा से रामगढ़ ल्वेशाल अपने घर आ रहे बाइक सवार व्यक्ति के बाइक के सामने बारहसिंघा आने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार
मोहन चन्द्र लोहनी पुत्र तारा दत्त लोहनी निवासी ग्राम ल्वेशाल पोस्ट नेली अपनी पत्नी चार माह के बच्चे के साथ अल्मोड़ा निजी काम से गया था। वापस घर जाते समय पुयूड़ा ग्रामसभा के पास जानवर आने से गिर गया। जिससे उनके सर में गहरी चोट लग गई। साथ ही पत्नी बच्चे को भी हल्की चोट लगी। भाई कैलाश लोहनी ने बताया कि अल्मोड़ा से घर को आते समय रामगढ़ ब्लाक के पुयूड़ा के पास बारहसिंघा जानवर के अचानक बाइक के आगे आने से मोहन अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे उसके सर में गहरी चोट लग गई। अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page