भीमताल में विधानसभा चुनाव के लिए भुवन तिवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया चुनाव प्रभारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस ने भीमताल विधानसभा चुनाव प्रभारी के तौर पर भुवन तिवारी को नियुक्त किया

भवाली। आगामी 2027 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को और मजबूत करने के लिए चुनाव प्रबंधन टीम में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर भुवन तिवारी को भीमताल विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पार्टी की तरफ से यह निर्णय भीमताल क्षेत्र में कांग्रेस की तैयारी को और व्यवस्थित करने, बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावी समर में मजबूती से मुकाबला करने के उद्देश्य से लिया गया है। भुवन तिवारी को स्थानीय मुद्दों के साथ ही क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले चुने गए प्रभारी से पार्टी की चुनावी तैयारियों को एक स्पष्ट दिशा मिलेगी और भीमताल में मजबूत चुनावी रणनीति बनाई जा सकेगी।चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।


Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page