भवाली होटल ऐशोशिएसन ने भी मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर होटल ऐशोशिएसन ने शनिवार को नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौपा। उन्होंने कहा कि नगर भवाली भीमताल व आस पास बाहरी लोगों ने भवन बनाएं है। इन भवनों में अवैध रूप से होम स्टे चलाए जा रहे हैं। ऐसे होम स्टे बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। बिजली पानी का व्यावसायिक उपयोग कर विभागों को घाटे में डाल रहे हैं। बिना टैक्स के पर्यटकों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है।
होटल ऐशोशियसन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल, सचिव कैलाश चन्द्र सुयाल ने बताया कि अवैध होटलों में अग्निशमन से कोई अनापत्ति नही है। जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। आधार कार्डो में बदलाव कर अवैध होम स्टे चला रहे हैं। बाहरी लोग होटल भवन किराए में लेकर नाम बदलकर चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे इन लोगो की तिजोरियों में जा रहा है। सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। होटलो में अवैध व्यवसाईक गतिविधियां चल रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सभी साइडों को निर्देशित कर ऐसे लोगो को बुकिग देने स्व मना किया जाए। बढ़ते पर्यटन को देखकर भवाली में पार्किंग बनाने को कहा गया। नगर के पर्यटन क्षेत्रों को और आकर्षण बनाकर पर्यटकों को बढ़ावा दिया जाए। पर्यटन सुधार के उद्देश्य से इस क्षेत्र में बजट का प्राविधान की मांग की अपील करी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page