-नगर में प्लॉस्टिक उन्मूलन को लग रहे 20 सीसीटीवी कैमरे
भवाली। शहर में नगर पालिका से जुड़ी किसी भी शिकायत को लेकर अब दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे। स्थानीय नागरिक किसी भी स्थान या फिर घर बैठे ही निकाय को शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए पालिका प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहा है।
भवाली शहर में अभी तक साफ-सफाई, प्रकाश व निकाय से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए स्थानीय लोग नगरपालिका कार्यालय पहुंचते थे। लोगों की सहूलियत के मद्देनजर अब शिकायतों और सुझाव के लिए नगर पालिका प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है।
उस नंबर पर क्षेत्र की कोई भी और किसी भी वक्त शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही शहर में खुले मेंकोई कूड़ा ना डाले इसके लिए 20 सीसीटीवी कैमरों से स्थानों को चिन्हित कर कैमरे लगाए जा रहे हैं।
पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के जरिए नागरिक सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के बाबत यह पहल की गई है। इसके अलावा 20 सीसीटीवी कैमरे लगाकर कूड़ा डालने वाले लोगो पर नजर रखी जायेगी। कूड़ा फैकने वालो के खिलाफ चालानी काईवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्लॉस्टिक उन्मूलन को लेकर शहर को प्लास्टिक मुक्त करना ही लक्ष्य है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

