भवाली। शासन के निदेश पर नगर पालिका ने सभी वार्डो में रिसाइकल रियूस सेंटर खोल रहा हैं। सेन्टर नगर के सभी वार्डों में बनाने की प्रकिया शुरू कर दी है। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया अधिशाषी अधिकारी की अगुवाई में नगर के सभी सात वार्डो में आर आर आर सेन्टर बनवाये जा रहे हैं। पालिका ऑफिस के समीप वार्ड 7 व 4 का आर आर आर सेंटर रिसाइकल रियूस सेंटर बनाया गया है।
जिसमे लोगो द्वारा अनुपयोगी सामग्री को सेंटर मे देकर जरूरत मंद लोगो की मदद की जाएगी। जिसमे घरों से निस्पर्योज्ञ सामग्री जैसे कपड़े, किताबे, खिलौने, पुराने जूते, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सेंटर मे जमा कर जरूरत मंद लोगो को वितरित किया जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

