भवाली। नगर में खुले में कूड़ा फैकने पर नगर पॉलिका ने दुकानदारों के चालान कर दिए। शनिवार को चलाएं चेकिंग अभियान में कूड़ा फैकने वालो को सख्त हिदायत दी। ईओ संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर में दुकानों के आस पास कूड़ा हिने पर 4 दुकानदारों के1 हजार व 5 सौ के चालान कर 4 हजार शुल्क वसूला
। इसके अलावा 3 दुकानदारों के कोर्ट के चालान किए। उन्होंने अपील कर कहा कि दुकानदार खुले में कूड़ा ना डाले। आगे बरसात आने वाली है। जिससे बीमारी होने का खतरा बन सकता है। उन्होंने कूड़ा मिलने पर फिर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान ईओ संजय कुमार, लिपिक इंदर कपिल, गौरव नेगी अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें