भवाली की बेटी प्रसिद्ध लालकिले की रामलीला में निभा रही माता सीता का किरदार

ख़बर शेयर करें
  • फिल्मी सितारों से सजेगी लव कुश रामलीला
  • देश विदेश के 25 करोड़ लोग देख रहे लालकिले की लव कुश रामलीला

भवाली। दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के मैदान में आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध लव कुश रामलीला में भवाली की बेटी माता सीता के किरदार में नजर आ रही है। रामलीला में बॉलीवुड के 15 नामी सितारो के साथ टीवी व रंगमंच के 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आ रहे है। 22 से 3 अक्तूबर तक लालकिले में आयोजित हो रही प्रसिद्ध रामलीला में भवाली की बेटी नेहा रिनी आर्या भी सीता माता के किरदार में नजर आ रही है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। फ़िल्म ऐक्ट्रेस एंकर व माडल नेहा रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन गूगल टापर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है। नेहा रिनि आर्या भवाली घोड़ाखाल रोड़ वेद विला में रहती है। उन्होंने हरमन माइनर स्कूल भीमताल से इंटरमीडिएट किया। जिसके बाद डीएसबी परिसर नैनीताल से स्नातक किया। वित्त एवं मानव संसाधन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। उनके पिता वेद प्रकाश बैंक से सेवानिवृत्त है। और माता उषा आर्या ग्रहणी है। उन्होंने देश विदेश में मशहूर हस्तियों के साथ कलाकार एंकर के रूप में कार्य किया। मंचन को अति आधुनिक नई तकनीक, ए-आई, डिजिटल, हाईटेक, उडी मेपिंग, विजुअल इफेक्ट, 8 ट्रेक साउथ सिस्टम 2 के माध्यम प्रस्तुत गया है। विभिन्न टीवी चैनल, यू-ट्यूब के 150 से अधिक चैनलों के माध्यम से इस बार देश विदेश के 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक रामलीला लाईव देख रहे है। नेहा रिनि आर्या ने बताया कि उनके लिए ये गर्व के पल है। माता सीता को बचपन से टीवी में देखा था। आज सबसे बड़ी रामलीला में उनका किरदार निभाने का मौका मिला है। कहा माता नारी शक्ति का प्रतीक है। उन्ही से मुझे अभिनय करने की ताकत मिली है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page