भवाली, 28 दिसंबर 2024: भवाली युवा एकता मंच ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। मंच के संस्थापक पवन रावत ने कहा कि जो भी प्रत्याशी खेल मैदान की समस्या को प्राथमिकता देंगे, वही निकाय चुनाव में युवा वर्ग का समर्थन हासिल करेंगे।
पवन रावत ने कहा कि भवाली में खेल मैदानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। युवा वर्ग, जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को बेहद अहम मानता है, उन्हें उचित सुविधा मिलनी चाहिए। मगर, पिछले कई वर्षों से खेल मैदानों की उपेक्षा की जा रही है, जिससे युवा अपनी खेल क्षमता का विकास नहीं कर पा रहे हैं।
मंच के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव में खड़ा होने वाला प्रत्येक प्रत्याशी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे और चुनावी घोषणापत्र में इसे प्रमुख स्थान दे। पवन ने अंत में कहा कि युवाओं का समर्थन महत्वपूर्ण है और भविष्य में युवा वर्ग की समस्याओं को हल करने के लिए जो भी प्रत्याशी प्रयास करेगा, उसे मंच का पूरा समर्थन मिलेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें