भवाली। पहाड़ में समय के साथ भाई बहन के अटूट बन्धन राखी को मनाने का तरीका थोड़ा बदल गया है। फिर भी इस पर्व को लेकर भाई बहन के उत्साह में कमी नहीं आई है। हिंदुस्तान में रह रहे लोगों के साथ ही विदेश में रहने वाले लोगों को भी इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता। अपनो की खुशहाली के लिए डाक से भी राखी विदेशों में भाई बहनों तक पहुँचाई जा रही है। राखी के उत्साह से ही ओतप्रोत शनिवार को भवाली पोस्ट ऑफिस से भवाली निगलाट की एक बहन ने लंदन में रह रहे अपने भाई पी एस क्लेयर को राखी भेजी। भवाली पोस्टमास्टर पूरन सिंह बिष्ट ने कहा कि समय बदलने के साथ सोशल मीडिया में लोग अपनों को देश विदेश में राखी की बधाई देते हैं। लेकिन आज भी बहने अपने भाइयों को देश-विदेश में राखी भेज रही है। बताया अब तक भवाली क्षेत्र की दो बहनों ने युएसए न्यूजीलैंड में रह रहे अपने भाइयों को राखी भेजी है। साथ ही कई जगह से राखियां आने का शिलशिला जारी है। यहां आने वाली राखी जल्द उनके भाइयों तक पहुचाई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें