भवाली पालिकाध्यक्ष ने बाईपास पुल बनाकर एनएच में जोड़ने की उठाई मांग

ख़बर शेयर करें

सेनिटोरियम-अल्मोड़ा रोड बाईपास पुल के अभाव में अल्मोड़ा रोड से लिंक नहीं हुआ है। जिसपर पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज पुल का निर्माण कार्य कराकर बाईपास को संचालित करने व और इस बाईपास को एनएच में तब्दील करने की मांग उठाई है।
पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज अवगत कराया कि वर्तमान में सेनिटोरियम से अल्मोड़ा रोड बाईपास का निर्माण कार्य गतिमान है। जिसमें एक स्टील गाडर पुल का कार्य शेष बचा हुआ है। पुल का निर्माण न होने से बाईपास का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। जिसमें शीघ्र ही पुल निर्माण हो जाने से बाईपास से वाहनों का आवागमन फिलवाल शुरू किया जा सकता है। और इस बाईपास मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तबदील कर दिया जाए तो सभी वाहन इस मार्ग से गुजरेंगे। जिससे नगर से मुख्य जाम की समस्या का हमेशा के लिए समाप्त होगी। जिसपर पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र पुल का निर्माण कराने। व अल्मोड़ा एनएच मार्ग में जहां पर बाईपास का पुल निर्माण होना है वहां से भवाली मुख्य चौराहे होते हुए सैनिटोरियम बाईपास तक के मार्ग को एनएच से हटाकर बाईपास मार्ग में तबदील करने व बाईपास को एनएच में तब्दील करने की मांग उठाई है। जिससे नगरवासियों को जाम की समस्या से हमेशा का निजाद मिल सके।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page