भजापा नेताओ को मिल सकते हैं दायित्व, ये है चर्चाएं

ख़बर शेयर करें

गैरसैंण विधानसभा बजट सत्र से ऐन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बीच दायित्व आवंटन की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। माना जा रहा कि मुख्यमंत्री धामी कभी भी भाजपा नेताओं को दायित्व दे सकते हैं।

शनिवार शाम सीएम धामी की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से भेंट हुई। लगभग पौन घटें तक दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल भी 23 मार्च को पूरा होने जा रहा है। अभी संवैधानिक पदों के छोड़कर विभिन्न निगम और परिषदों में दायित्व नहीं बंट पाए हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मुराद जल्द पूरी हो सकती है। दायित्वों को लेकर सरकार और संगठन में पहले ही मंथन भी पूरा हो चुका है। संगठन की तरफ से लगभग 50 नेताओं के नाम की सूची मुख्यमंत्री के साथ ही राष्ट्रीय संगठन को सौंपी जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि धामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से दायित्व को लेकर मार्गदर्शन लिया। राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के दिल्ली से बाहर होने के चलते उनसे सीएम की भेंट नहीं हो पाई है। सरकार भी दायित्व जल्द बांटने के पक्ष में है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड भी रखा। खासतौर पर सरकारी नौकरियों में घपले-घोटालों अंकुश लगाने को लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून की जानकारी दी। उन्होंने अप्रैल माह में नड्डा को चारधाम यात्रा पर आने का भी न्योता दिया। इससे पहले सीएम धामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी उनके आवास में मुलाकात की और इस दौरान विभिन्न समसामयिक मसलों पर चर्चा की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page