दुःखद::दिल्ली में सड़क हादसे में बेतालघाट के युवक की मौत

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट- बेतालघाट ब्लॉक के घग्घरेटी गाँव के निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह निवासी 26 वर्ष की दिल्ली में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र मूल रूप से बेतालघाट ब्लॉक के गांव घंघरेटी के रहने वाले थे, जिसके बाद में पढ़ाई के लिए अपने ननिहाल मल्याल गांव में रहे और वर्तमान में वह दिल्ली के पंजाबी बाग में नौकरी करता था।
वही घटना 23 सितंबर की सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक सड़क पर लावारिस हालत में पड़े हैं। तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल है और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही जब परिजनों को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली तो परिजनों तथा गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई सुरेंद्र की असामयिक मौत की खबर से स्तब्ध है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही बुधवार को सुरेन्द्र सिंह का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page