भवाली में विधानसभा नैनीताल के लाभार्थी सम्मेलन में बाटे आर्थिक सहायता के चैक

ख़बर शेयर करें

भवाली: पर्यटक आवास गृह में नैनीताल विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत रहे। वही जिला मंत्री प्रकाश आर्य कार्यक्रम संयोजक रहे।
लाभार्थी सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थीयो को प्रदेश प्रवक्ता ने आर्थिक सहायता के चैक वितरित किये। वही प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में काफी विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा जनता अपने मोबाइल फोन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वही उन्होंने कार्यकर्ताओ से जन-जन सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट मोदी सरकार के 9 वर्षों में किए गए कार्यो को बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती, विधायक सरिता आर्य, संयोजक प्रकाश आर्य, भूवन आर्य, अम्बा आर्य, भानू पंत, पवन भाकुनी, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, जुगल मठपाल, कंचन साह, मीना बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page