केदारनाथ धाम में बर्फबारी, श्रद्धालु रोके

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दोपहर बाद से हो रही तेज बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया है। सोनप्रयाग में दो बजे के बाद यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया। यहां चार हजार से अधिक श्रद्धालु रोके गए हैं। पुलिस की ओर से अगस्त्यमुनि व अन्य स्थानों पर भी यात्रियों से मौसम ठीक होने तक होटल, लॉज में ही रुकने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची के युवक ने गटखा विषाक्त पदार्थ, हायर सेंटर रेफर

बृहस्पतिवार को सोनप्रयाग से सुबह पांच से दोपहर 1.30 बजे तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को केदारनाथ रवाना किया गया था। इनमें से 50 फीसदी यात्री दोपहर तक धाम पहुंच चुके थे जबकि अन्य गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली तक पहुंचे थे। केदारनाथ धाम में बृहस्पतिवार को सुबह से ही मौसम खराब था। दोपहर लगभग 12.30 बजे से केदारनाथ में तेजी बर्फबारी शुरू हुई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बर्फ से यात्रियों को बचाने के लिए मंदिर मार्ग व अन्य स्थानों पर रेन शेल्टर लगाए गए थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page