रामगढ़ में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटी जैकेट

ख़बर शेयर करें

भवाली। पहाड़ो में ठंड हर दिन ठंड बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुवे गुरुवार रामगढ़ झुतिया ग्रामसभा में पंजाब के सेवा फॉर ऑल एनजीओ ने बच्चों को जैकेट बांटी। प्राथमिक विद्यालय झुतिया, पिछलटाना, व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जैकेट वितरित की। ग्राम प्रधान सुरेश मेर ने बताया कि पंजाब के एनजीओ ने लगभग 35 जैकेट बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बांटी है। आगे भी एनजीओ क्षेत्र के लिए काम करेगा। कहा कि मार्च 2023 में 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे उससे अपने भविष्य को खोज सकेंगे। ग्राम प्रधान सुरेश मेर बिजली पानी कमरे की व्यवस्था करेंगे। एनजीओ लेपटॉप व शिक्षक की व्यवस्था करेंगे। इस दौरान देवेंद्र लाल साह, बंटी, हेमंत जोशी, गोविंद जोशी आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page