भवाली। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के मेधावी कुल 10 बच्चों को एक एक हजार रुपया का पुरस्कार छात्रवृत्ति के रूप में दिया गया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। प्रधानचार्या सीमा बर्गली, समिति के कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे पंकज कपिल, विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओ ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानचार्या सीमा बर्गली ने संबोधित कर बाल दिवस की महत्ता को बताया।। प्रवक्ता अरुण कुमार, के सी लोहनी ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों के विकास में हर सम्भव प्रयत्न करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए। जिसमें हरी सब्जी पानीपुरी चाट आदि आकर्षक स्टाल लगाये
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

