भीमताल। नगर में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है । स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से जीजीआईसी , जीआईसी , हरमन माइनर स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के आसपास पिंजरा लगाकर कटखने बंदरों को पकड़ने की मांग की है । सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने बताया कि दिन भर बंदर स्कूलों के आसपास डेरा डाले रहते हैं । इससे वहां से स्कूल जाने व आने वाले बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है । बंदर बच्चों को काटने के लिए झपट रहे हैं । तिकोनिया से डांठ व मंदिर वाले मार्ग पर बंदर बैठे रहने से बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं । उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से स्कूलों के आसपास पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग की है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें