बाबा नीब करोरी वृद्ध आश्रम ने शुरू कराया खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

संस्था श्री आनंद आश्रम (बाबा नीब करोरी वृद्ध आश्रम) द्वारा आयोजित “वृद्ध महोत्सव 2022” वरिष्ठ नागरिक खेल कूद एवं हुनर प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 22/12/2022 को बद्रीपुर मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में किया गया,जिसमे वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह पूर्वक बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्री आनंद आश्रम द्वारा आज फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बैडमिंटन में 16 एवं फुटबॉल में 30 वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में ‘माइंडफुल लीडरशिप’ पर सत्र का आयोजन

दोनो खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अथिति श्री हरबंश सिंह एस.पी सिटी हल्द्वानी ने किया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अथिति श्री नरेंद्र साह जी, श्री नवीन वर्मा जी विशिष्ट अतिथि श्रीमती जानकी कार्की जी थी।,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश पांडे जी ने की।

एस पी सिटी ने कहा कि कनक चंद द्वारा वृद्ध महोत्सव 2022 अपने आप मे बहुत ही सराहनीय और बेहतरीन कोशिश है। इससे बुजुर्गों में ऊर्जा का नया संचार होगा। ऐसा उन्होंने सोचा भी न था कि कोई ऐसी पहल भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर सकता है।मुख्य अतिथि ने भूरी भूरी प्रसंसा कर कहा यह बहुत बड़ा बेड़ा कनक चंद ने उठाया है जिसमे उनको सबका सहयोग अवश्य मिलेगा। यह कोशिश बुजुर्गो के जीवन मे क्रांति लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::दीपावली में पटाखे जलाने में आंखों की रोशनी गई

सभी अतिथियों को कनक चंद एवं अधिवक्ता श्री मनीष चंद जी ने सम्मान पट्टिका और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।खेल प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम सृजक और निदेशक श्रीमती कनक चंद और हरीश भाकुनी जी ने किया।
संस्था सचिव मनीष चंद ने बताया कि सभी विजेताओं को 27 तारीख को होने वाले वृद्ध महोत्सव 2022 के भव्य आयोजन में ही पुरस्कृत किया जाएगा।
सभी बुजुगों ने कनक चंद और श्री आनंद आश्रम की टीम को हार्दिक धन्यवाद और ढेरों आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में मनीष चंद, विजय जोशी, लाल सिंह धामी, ममता देवाल,योगिता बनौला,पूजा बोहरा, राजेन्द्र जोशी,नीरज मिश्रा, एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page