धारी। आजकल धारी पुलिस ग्राम सभाओ व विधालयों मे जाकर लोगो को साइबर क्राइम के बारे मे जानकारी दे रही है ताकि लोग जागरूक हो सके ।मंगल वार को नव ज्योति पब्लिक स्कूल धारी मे धारी चौकी प्रभारी विजय कुमार ने अभिभावकों व अध्यापको को साइबर क्राइम की जानकारी दी । और सचेत रहने के लिए कहा । साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी लोगो को बताये ।पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन समान लेने मे भी धोखा हो जाता है इसलिए कभी भी ऑनलाइन पेमेंट नही करे।ताकि ठगी से बचा जा सके साथ हि एटी एम के बारे मे विस्तृत जानकरी दी ।इस दौरान ग्रुप के विजेंद्र कुमार , आयोजक विनोद कुमार , धीरज कुमार, ने नव ज्योति पब्लिक स्कूल के अध्यापको को पेन व डायरी देकर सम्मानित किया ।साथ हि सभी लोगो को मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर पंकज कुमार टम्टा, प्रधानचार्य मनीष कुमार टम्टा ,दीप सिंह बिष्ट, अध्यापक मिनाक्षी टम्टा, आशा टम्टा ,संगीता देवी ,पुष्पा पोड़ियाल,सारिका आर्या,आदि लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें