हल्द्वानी एमबीपीजी में छात्र पर हमला, फायर भी झोंका
पुरानी रंजिश का मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी कॉलेज आज फिर सुर्खियों में आ गया। यहां एमबीपीजी कॉलेज में एक संगठन के छात्र पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। छात्रों ने दूसरे गुट पर तलवार से हमला कर दिया। फायर भी झोंक दिया। बीच बचाव में आये छात्र नेता की भी जमकर धुनाई लगा की। झगड़े में छात्र नेता और उसका साथी घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है।
जानकारी के मुताबिक एमबीपीजी के एक छात्र संगठन के दो गुटों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार शाम एक गुट ने कॉलेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे थे, 20 से अधिक छात्र मौके पर पहुंच गए। एक छात्र ने इसका विरोध किया तो उन्होंनेउस पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते उन्होंने छात्र पर लाठी डंडों के साथ तलवार से हमला बोल किया। इतने में एक छात्र ने फायर भी झोंक दी। अन्य छात्रों की मदद से घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल के जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्रों का विरोध झेलना पड़ा। छात्रों का कहना था कि तमाम शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। देर रात तक पुलिस छात्रों को समझाने में जुटी रही। अभी तक पुलिस की ओर से किसी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। छात्र का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक छात्र से मारपीट मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है। तलवार से हमले की जानकारी मिली है। फायर झोंकने की शिकायत भी मिली है। पूरे मामले की जांच के लिये चार टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो पुलिस के पास हैं। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page