गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम छड़ा खैरना में आज खुली बैठक आयोजित की गई थी लेकिन बैठक ने 2 विभागों के अलावा कोई भी विभाग ना पहुचाने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया।
बताते चले कि छड़ा खैरना ग्राम सभा के ग्राम प्रधान द्वारा आज सभी अधिकारियों को साथ में ले कर ग्राम सभा की एक खुली बैठक का आयोजन करवाया गया था, जिसमे पंचायती विभाग तथा कृषि विभाग के अलावा कोई भी इस बैठक में नही पहुँच पाया, जिससे ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने इस बैठक में कड़ी नाराजगी जताते हुवे बैठक को रद्द कर दिया गया।
जिसमे ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने कहा कि इस बैठक को ले कर पिछले 10 दिनों से सभी अधिकारियों को लिखित रूप से जानकारी दी गयी थी लेकिन कोई भी अधिकारी बैठक में नही पहुँच पाया, ग्राम सभा के जमीनी मुद्दों का कोई भी निराकरण नही हो पाया, उन्होंने कहा कि ग्राम सभा मे पेय जल, उद्यान, सिचाई , तथा आपदा की कई समस्याओं को बैठक में रखा जाना था लेकिन अधिकारियों के ना पहुँचने पर समस्याओं के निराकरण नही हो पाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

